Bajra Crop Burnt In Khatoti Khurd Of Narnaul|नारनौल में बाजरे की फसल जली, बिजली का तार टूटकर गिरा

2022-09-19 2

#Narnaul #Bajra #Crop
नारनौल के खटोटी खुर्द गांव में बिजली का तार टूटकर गिरने से एक किसान की करीब 1 एकड़ बाजरे की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने इसके लिए बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। गांव खटोटी खुर्द के आत्माराम ने बताया कि उसने गांव में करीब 1 एकड़ में बाजरे की फसल बोई हुई थी।